
E9 News, इलाहाबाद (ब्यूरो) संगमनगरी के घूरपुर इलाके में आंधी के चलते यमुना नदी में सवारियों से भरी नाव पलट गई। इस नाव में दर्जन भर से जयादा लोग सवार थे। इस घटना के बाद राहत और बचाव का काम जारी है। जिसमें चार लोगों को बचाया गया। जबकि दो बच्चों समेत तीन लोगों की मौत हो गई है। आज इलाहाबाद में घूरपुर इलाके में यमुना नदी में हुई नाव दुर्घटना में कुछ व्यक्तियों की मृत्यु होने का समाचार अत्यंत पीड़ादायी है। उन्होंने बताया कि अतिरिक्त कमाई के चक्कर में वह नाव की क्षमता से ज्यादा भार लेकर जा रहा था। साथ ही उन्होंने यह भी बताया कि नाव भंवर में फंस जाने के कारण पलटी है। इस घटना के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने ट्वीट करके इस हादसे पर दुख व्यक्त किया है।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला