
E9 News, शिमला (कीर्ति कौशल) प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली से पहले प्रदेश भारतीय जनता पार्टी की सक्रियता बढ़ गयी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की गुरूवार को होने वाली रैली से पहले भारतीय जनता पाटी ने आज शिमला नगर निगम (एसएमसी) के सभी 34 वार्डों में स्वच्छता अभियान शुरू किया। पार्टी नेता और कार्यकर्ता सड़कों पर झाड़ू लेकर उतरे। भारतीय जनता पाटी ने एक व्यापक जनसंपर्क अभियान और लोगों से दान लेने का कार्यक्रम भी शुरू किया है। पार्टी प्रवक्ता मोहिंदर धर्मानी ने कहा कि सामाजिक और धार्मिक संगठनों ने स्वच्छता अभियान में योगदान दिया और शहर को कूड़े और गंदगी से निजात दिलायी जायेगी। कांग्रेस ने हालांकि इस अभियान को महज दिखावा करार दिया ।
More Stories
छोटी काशी में ‘दिव्य हिमाचल फुटबाल लीग-2017’ के ट्रायल, रिकार्ड 142 ने टीम में एंट्री को बहाया पसीना
100 फुट गहरी खाई में आल्टो गिरने से तीन लोगों की मौत
‘चुनावी सांझ’ का इंतजार दे गए मोदी