
E9 News, जम्मूः सेना ने जम्मू संभाग में इंटरनेशनल बॉर्डर से सटे इलाके में घुसपैठ की कोशिश कर रही एक पाकिस्तानी महिला को मार गिराया है और एक को जिंदा पकड़ने में कामयाबी हासिल की है। बीएसएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार रात अखनूर तहसील के परगवाल सेक्टर में महिला घुसपैठी को ढेर कर दिया गया। उन्होंने बताया कि इंटरनेशनल बॉर्डर पर मौजूद बीएसएफ के जवानों ने उन्हें पहले रुकने के लिए कहा लेकिन उन्होंने बात नहीं मानी। इसके बाद जवानों ने उनपर फायरिंग की। अधिकारी ने बताया कि पाकिस्तानी रेंजर्सों के साथ एक बैठक भी हुई जिसमें मारी गई महिला की तस्वीर दिखायी गई और वे शव लेने के लिए तैयार हो गये। दूसरी घटना में कठुआ सेक्टर में सीमा पर लगे बाड़ के नजदीक संदिग्ध परिस्थितियों में एक पाकिस्तानी नागरिक घूमता हुआ मिला जिसे बीएसएफ ने गिरफ्तार कर लिया। अधिकारी ने बताया कि गिरफ्तार किये गये व्यक्ति से पूछताछ की जा रही है।
More Stories
कुलगाम में कैश वैन पर आतंकी हमला, 5 पुलिसकर्मी शहीद
भाजपाध्यक्ष अमित शाह का जम्मू में हुआ जोरदार स्वागत, सड़कों पर दिखी लंबी कतारें
प्रतिबंध के बावजूद घाटी में जुगाड़ का इंटरनेट