
E9 News लखनऊ: अखिलेश सरकार के ड्रीम प्रोजेक्ट गोमती रिवर फ्रंट की सीबीआई जांच की संस्तुति शासन की ओर से कर दी गई है। प्रदेश सरकार के शुरुआती आंकलनों के अनुसार इसमें तकरीबन 16 सौ करोड़ की राशि का हेर-फेर सामने आया है। हालांकि, सूत्रों की मानें तो गोमती रिवर फ्रंट परियोजना में कई हजार करोड़ का घोटाला सामने आ सकता है।मालूम हो कि योगी आदित्यनाथ ने बतौर मुख्यमंत्री शपथ लेने के बाद सबसे पहले अखिलेश के इस ड्रीम प्राजेक्ट का ही निरीक्षण किया था। जिसमें बड़े पैमाने पर वित्तीय अनियमितताएं सामने आईं थी। अब इस प्रोजेक्ट की सीबीआई जांच की संस्तुति शासन की ओर से कर दी गई है। शासन की ओर से मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के पास गोमती रिवर फ्रंट की फाइल भेजी जा चुकी है। इससे पहले बुधवार को ही सिंचाई मंत्री धर्मपाल सिंह ने भी माना था कि रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट में फिलहाल 16 सौ करोड़ रुपए का गोलमाल सामने आया है। इसके लिए सबसे पहले जिम्मेदार एई अनिल यादव को निलंबित भी कर दिया है।
More Stories
आजम खान की PM मोदी को धमकी
CM योगी ने हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं को चेताया
लालू ने दिया 2019 में मोदी की हार का फॉर्मूला