April 23, 2025

E9 News

Search for the Truth

CM योगी से मिलेंगे अखिलेश के चाचा शिवपाल, लेकिन क्यों?

E9 News लखनऊ: अखिलेश यादव के चाचा और यूपी के पूर्व मंत्री शिवपाल सिंह यादव आज यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलेंगे। बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री आवास 5 कालिदास मार्ग पर ये मुलाकात होगी। हालांकि मुख्यमंत्री योगी और शिवपाल यादव की मुलाकात की वजह तो साफ नहीं है। बता दें कि पिछले दिनों जिस तरह समाजवादी पार्टी के संरक्षक मुलायम सिंह यादव की बहु अपर्णा यादव सीएम योगी से मिलने पहुंचे थे। ऐसे में अब शिवपाल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मुलाकात से पहले कयासों का बाजार गर्म है। बता दें कि यूपी में किसानों की कर्जमाफी के बाद सीएम योगी से विपक्ष के किसी नेता की ये पहली बड़ी मुलाकात होगी। हालांकि इससे पहले पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कर्जमाफी की योगी आदित्यनाथ सरकार की घोषणा को ‘वादाखिलाफी’ कहा। दरअसल, अखिलेश ने योगी सरकार से पूछा था कि,’ किसानों का पूरा कर्ज माफ किए जाने का वादा किया गया था..राज्य के किसान ठगा हुआ महसूस कर रहे हैं, क्योंकि सरकार ने एक लाख रुपये कर्ज सीमा लगा दी है। गरीब किसानों से वादाखिलाफी की गई है।’