April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

e9 news breaking, जमीन को लेकर दो गुटों की झड़प में दो लोगों की मौत

e9 news breaking ,पंजाब के सीमावर्ती गाँव बेहरवाल में जमीनी झगडे को लेकर हुई झड़प में दो लोगों की मौत हो गयी है। अमृतसर के भिक्खी पिंड के इस गाँव में एक जमीन को लेकर दो गुटों में तकरार चल रहा था। आज दोनों गुटों की आपस में लड़ाई हो गयी जिसमे दो लोगों की मौत हो गयी। मृतकों की पहचान कुलवंत सिंह पुत्र प्रीतम सिंह और गुरविंदर सिंह पुत्र बुध सिंह के रूप में हुई है। दोनों बेहरावल के रहने वाले हैं।