April 24, 2025

E9 News

Search for the Truth

ED ने गलत ढंग से सीज किया फार्म हाउस, विक्रमादित्य बोले, मैं सबूत देने को तैयार हूं

E9 News शिमला: आय से अधिक संपत्ति मामले में सोमवार को प्रवर्तन निदेशालय ने मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह का फार्म हाउस सीज कर दिया। इस मामले पर मुख्यमंत्री के पुत्र विक्रमादित्य सिंह ने ED को चुनौती दी है। विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि उनके पास सभी पुख्ता सुबूत हैं जिससे साबित होता है कि सीज किया गया फार्म हाउस वैध तरीके से खरीदा गया है। साथ ही, विक्रमादित्य ने कहा कि वे इस केस के खिलाफ कानूनी लड़ाई लड़ेंगे और जीत कर हिमाचल की जनता का विश्वास कायम रखेंगे। बता दें कि दिल्ली स्थित वीरभद्र सिंह के इस फार्म हाउस की कीमत करीब साढ़े 27 करोड़ रुपये है। ED के मुताबिक ये फार्म हाउस कुछ शेल कंपनियों की मदद से फंडिंग कर के खरीदा गया है।