April 5, 2025

E9 News

Search for the Truth

First LOOK: ‘टॉयलेट एक प्रेम कथा’ की शूटिंग खत्म

E9 News, मुंबईः बॉलीवुड एक्टर अक्षय कुमार और एक्ट्रेस भूमि पेडनेकर ने ‘टॉयलेट-एक प्रेम कथा’ की शूटिंग पूरी कर दी है। अक्षय और भूमि की टॉयलेट-एक प्रेम एक कॉमोडी ड्रामा है। अक्षय ने शूटिंग पूरी करने की जानकारी ट्विटर के जरिए दी है। साथ ही उन्होंने फिल्म से अपनी और भूमी की एक तस्वीर शेयर की है। इस फोटो में अक्षय-भूमि दुल्हा-दुल्हन के जोड़े मे दिख रहे हैं। इस फिल्म में अक्षय का नाम केशव और भूमि का नाम जया होगा, फिल्म 2 जून को रिलीज होगी। अक्षय ने इस फिल्म की शूटिंग होशंगाबाद, भोपाल और नर्मदाघाट में की है। बता दें कि फिल्म ‘टॉयलेट एक प्रेमकथा’ प्रधानमंत्री मोदी द्वारा शुरू स्वछता अभियान से इंस्पायर है। इस फिल्म में अक्षय-भूमि के अलावा अनुपम खेर भी नजर आएंगे।