November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

IPL : मुंबई इंडियंस ने दिल्ली डेयरडेविल्स को 14 रन से हराया

E9 News,मुंबई: मुंबई इंडियंस ने शनिवार को आईपीएल 2017 में दिल्ली डेयरडेविल्स पर 14 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की. यह मुंबई की इस सत्र में लगातार छठी जीत है. मुंबई ने 8 विकेट खोकर 142 रन बनाए. इसके जवाब में मिचेल मैक्लेनाघन द्वारा दिए शुरुआती झटकों के बाद क्रिस मॉरिस (52 नाबाद) और कगिसो रबाडा (44) के बीच हुई 94 रनों की साझेदारी के बावजूद दिल्ली 7 विकेट पर 128 रन ही बना पाया. मुंबई 12 अंकों के साथ अंक तालिका में शीर्ष पर बना हुआ है. मामूली लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत खराब रही जब आदित्य तारे पहले ही अोवर में जोखिमभरा रन चुराने के प्रयास में हार्दिक पांड्‍या के अंडरआर्म डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हुए. इसके बाद मिचेल मैक्लेनाघन ने दो अोवरों में मेहमानो को तीन झटके दिए. उन्होंने संजू सैमसन (9) को मिडऑफ पर रोहित शर्मा के हाथों झिलवाया. श्रेयस अय्यर (6) उनके लेग स्टंप के बाहर की गेंद पर विकेटकीपर पटेल को कैच दे बैठे. कोरी एंडरसन खाता खोले बगैर एलबीडब्ल्यू हुए. इसके बाद जसप्रीत बुमराह ने रिेषभ पंत को शून्य पर चलता किया. हार्दिक पांड्‍या की गेंद को करूण नायर (5) स्टंप्स पर खेल बैठे और दिल्ली 24 रनों पर 6 विकेट गंवाकर गहरे संकट में आ गई. इसके बाद रबाडा और मॉरिस ने विकेटों की पतझड़ को रोका. दोनों ने सातवें विकेट के ‍लिए 91 रनों की भागीदारी कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया था, लेकिन जसप्रीत बुमराह ने रबाडा को बोल्ड कर दिल्ली को जीत से दूर कर दिया. रबाडा ने 39 गेंदों में 4 चौकों और 1 छक्के की मदद से 44 रन बनाए. मॉरिस 41 गेंदों में 5 चौकों और 1 छक्के की मदद से 52 रन बनाकर नाबाद रहे. मैक्लेनाघन ने 24 रनों पर 3 और बुमराह ने 21 रनों पर 2 विकेट लिए. इसके पूर्व टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई की शुरुआत अच्छी नहीं रही और आईपीएल में पहला मैच खेल रहे कगिसो रबाडा ने पार्थिव पटेल (7) को बोल्ड किया. पिछले मैच के मैन ऑफ द मैच जोस बटलर 28 रन बनाने के बाद संजू सैमसन के डायरेक्ट थ्रो पर रन आउट हुए. मुंबई तक मुश्किल में आ गई जब फॉर्म में चल रहे नितिश राणा (8) ने कमिंस की गेंद पर एंडरसन को कैच थमाया. घरेलू टीम के कप्तान रोहित (5) ने अमित मिश्रा की गेंद पर लॉन्ग लेग पर कमिंस को कैच पकड़ाया. इसके बाद किरोन पोलार्ड (26), कृणाल पांड्‍या (16) और हार्दिक पांड्‍या (24) को पारी को संभालने की कोशिश की और स्कोर को सम्मानजनक बनाया. ‍अमित मिश्रा ने घातक गेंदबाजी करते हुए 18 रन देकर 2 विकेट लिए. कमिंस ने 20 रनों पर 2 विकेट लिए. मुंबई ने प्लेइंग इलेवन में एकमात्र बदलाव कर लसिथ मलिंगा की जगह अनुभवी पूर्व ऑस्ट्रेलियाई गेंदबाज मिचेल जॉनसन को शामिल किया. दिल्ली ने प्लेइंग इलेवन में तीन बदलाव किए. जयंत यादव, सैम बिलिंग्स और एंजेलो मैथ्यूज को बाहर बिठाया गया. इनकी जगह पर कगिसो रबाडा, आदित्य तारे और कोरी एंडरसन को शामिल किया गया.