
E9 News, नई दिल्ली (ब्यूरो) रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) के कोच डेनियल विटोरी ने विस्फोटक बल्लेबाज क्रिस गेल को बाहर रखे जाने के फैसले का बचाव करते हुए कहा है कि टीम मैनेजमेंट इस समय सही टीम कॉम्बिनेशन ढूंढ़ने में लगी है। आरसीबी को रविवार को राइजिंग पुणे सुपरजायंट के खिलाफ मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा था। इस मैच का गेल की जगह ऑलराउंडर शेन वॉटसन को टीम में शामिल किया गया था जिसके बाद अब टीम सेलेक्शन को लेकर सवाल उठने लगे हैं। विटोरी ने कहा, ‘ट्वंटी-20 में बेस्ट टीम को मैदान पर उतारना मुश्किल होता है। हम सभी को पता है कि गेल एक शानदार बल्लेबाज हैं और जब अपने रंग में होते है तो मैच को अपने दम पर जिताने का माद्दा रखते हैं लेकिन इस समय हम अभी सही टीम कॉम्बिनेशन की तलाश में लगे हुए हैं।’
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका