April 15, 2025

E9 News

Search for the Truth

JNU में लगे कश्मीर की आजादी से जुड़े पोस्टर, गरमाया माहौल

E9 News, नई दिल्ली: दिल्ली का जेएनयू एक बार फिर विवादों में है। यूनिवर्सिटी कैंपस के अंदर कश्मीर की आजादी वाले पोस्टर लगाए गए हैं जिस पर माहौल गरमाता दिख रहा है। पोस्टर में कश्मीर की तुलना फिलस्तीन से की गई है, जिसमें कश्मीर की आजादी की बात कही गई है। इधर, दिल्ली पुलिस का कहना है कि पोस्टर को लेकर जेएनयू प्रशासन से कोई शिकायत नहीं मिली है, शिकायत मिलने के बाद ही वे कार्रवाई करेंगे। लेफ्ट के छात्र संगठन डीएसयू यानी डेमोक्रेटिक स्टूडेंट्स यूनियन ने इस पोस्टर को लगाया है। डीएसयू अल्ट्रा लेफ्ट छात्र संगठन है।
कुछ छात्रों ने इन पोस्टरों को देखा और प्रशासन को इस बारे में अवगत कराया जिसके बाद जेएनयू प्रशासन ने कश्मीर और फलस्तीन के लिए आजादी की मांग को लेकर अपने कैंपस में लगाए गए विवादास्पद पोस्टरों को हटाने का आदेश दिया। जेएनयू के छात्रों के मुताबिक- ये पोस्टर बीते करीब एक साल से यहां लगा है लेकिन दिल्ली विश्वविद्यालय में हुए ताजा विवाद के बाद अचानक यह मामला उठ गया है।
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक यह संगठन करीब एक साल पहले जेएनयू में सक्रिय था। कैंपस में देशविरोधी नारे लगाने के आरोपी उमर खालिद और अनिर्बान भट्टाचार्य इसके सदस्य थे। डीएसयू के पूर्व सदस्यों उमर खालिद, अनिर्बान भट्टाचार्य और अन्य ने संसद हमले के दोषी अफजल गरु को फांसी दिए जाने के खिलाफ पिछले साल विवादास्पद कार्यक्रम का आयोजन किया था जिसमें कथित तौर पर राष्टविरोधी नारेबाजी हुई थी। फिलहाल इस मुद्दे को लेकर उमर खालिद और अनिर्बान कुछ नहीं बोल रहे हैं। कुछ दिन से रामजस कालेज विवाद को लेकर नॉर्थ कैंपस का भी माहौल गरमाया हुआ है।