
E9 News, हैदराबादः ट्रिपल तलाक को लेकर जारी विवाद के बीच हैदराबाद में एक ही घर में दो महिलाओं से तलाक का मामला सामने आया है। यह मामला हैदराबाद के मोगुलपुरा थाना क्षेत्र का है।
बताया जाता है कि एक मेडिकल एजेंसी में काम करने वाले उस्मान कुरैशी का 2015 में महरीन नूर से निकाह हुआ था। निकाह के कुछ दिन बाद वह अमेरिका चला गया। पुलिस का कहना है कि नूर को उस्मान ने पिछले हफ्ते एक मैसेज किया था, जिसमें तलाक, तलाक, तलाक लिखा था। उसके बाद उसके शौहर ने अपनी व्हाट्सएप डीपी पर तलाक वाला फोटो लगा दिया।
महिलाओं का तलाक मानने से इनकारः जब इन देवरानी और जेठानी ने व्हाट्सएप पर भेजे तलाक को मानने से इंकार किया तो इनके सास-ससुर ने मारपीट कर दोनों को घर से निकाल दिया, जिसके बाद मामला पुलिस तक पहुंचा।
शिकायत के बाद सास-ससुर हिरासत मेंःजिसके बाद महिला ने अपने ससुराल वालों के खिलाफ 27 फरवरी को थाने में मामला दर्ज कराया। इसके बाद सास-ससुर को हिरासत में ले लिया गया है। महिला ने अपने के पति के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। उसका कहना है कि उसका पति अमेरिका में रहता है और उसने व्हाट्सएप पर तलाक दिया है।
More Stories
पति का कत्ल कर पत्नी रात भर आशिक के साथ सोई रही
लड़की से शादी की और फिर उसके साथ करता रहा रेप
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत