
E9 News जयपुर: नोटबन्दी के बाद अब तक कहा जा रहा है देश के लोगों के पास पर्याप्त नकदी नहीं आई है। देश के किसानों की हालत तो और भी खराब है, लेकिन राजस्थान के कोटपूतली से जो वीडियो वायरल हुआ है उसे देखकर कोई भी नहीं कह सकता कि कैश की कोई कमी है। इन दिनों राजस्थान में एक वीडियो वायरल हुआ है। जो जयपुर के कोटपूतली तहसील के रामपुरा गांव का बताया जा रहा है। इस वीडियो में लड़की पक्ष से एक व्यक्ति ने लड़की को शादी में 1 करोड़ 51 हजार रुपए विदाई के समय दिए। वीडियो में बाकायदा इसके लिए लड़की के पक्ष का व्यक्ति पैसे दिखा कर गिनती कर रहा है। एक करोड़ 51 हजार के ये सभी नोट नए हैं, इससे साफ पता चलता है कि ये वीडियो 30 दिसंबर के बाद का है। हालांकि ईनाडु इंडिया इस वीडियो के सत्यता की पुष्टि नहीं करता है कि ये पैसे दुल्हन को विदाई में मिले हैं।
More Stories
महिला एवं बाल विकास मंत्री ने अजमेर जिले में किया विकास कार्य का शिलान्यास
पिता की शहादत के बावजूद बेटा करता रहा आतंकियों के सर्च आपरेशन
बिट्स के कश्मीरी रिसर्च स्कॉलर को मिली धमकी