
E9 News, नई दिल्ली: दक्षिण पूर्वी दिल्ली के संगम विहार इलाके में एसबीआई एटीएम से 2,000 रपये के चार जाली नोट निकलने के मामले में आज 27 साल के एक व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया। नोटों पर ‘चिल्ड्रन बैंक ऑफ इंडिया’ लिखा था। पुलिस उपायुक्त रोमिल बानिया ने कहा कि नकदी संरक्षक को गिरफ्तार कर लिया गया। उन्होंने कहा, ‘आरोपी की कल ही पहचान कर ली गयी थी और आज हमने उसे गिरफ्तार कर लिया। उसकी पहचान संगम विहार के रहने वाले 27 साल के मोहम्मद ईशा के रूप में हुई है।’ अधिकारी ने बताया कि एटीएम में पैसा डाले जाते समय ईशा नकदी का संरक्षक था। वह ब्रिंक्स इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी का कर्मचारी है जो एटीएम में पैसे डालने का काम करती है। जांच के दौरान एटीएम वेंडिंग मशीन इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी गहराई से छानबीन की गई। मामले की जांच की जा रही है।
More Stories
शेखपुरा जिले के पास मालगाड़ी के चपेट में आने से 8 लोगों की मौत
दिल्ली के मियांवली इलाके में रात को गैंगवार
अखिलेश यादव को लगा एक और झटका