April 22, 2025

E9 News

Search for the Truth

UP के CM योगी की आपत्तिजनक फोटो FB पर पोस्ट करने वाला गिरफ्तार

E9 News, लखनऊः उत्तर प्रदेश के गाजीपुर में मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट किए जाने के मामले में लंका स्थित प्रोफेसर कॉलोनी में छापेमारी कर पुलिस ने छात्र नेता अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया। पोस्ट ग्रेजुएट कालेज के छात्र नेता ने योगी की एक आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट की थी। इस मामले को लेकर हिंदू युवा वाहिनी और बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने रविवार की देर रात कोतवाली में एकजुट होकर आरोपी रज्जाक की गिरफ्तारी को लेकर डटे रहे। मामला सीएम से जुड़ा होने के कारण एसपी सिटी केशव प्रसाद गोस्वामी कोतवाली पहुंचे उन्होंने लोगों को आरोपी की गिरफ्तारी का आश्वासन दिया, फिर वे अड़े रहे।
बजरंग दल के संयोजक उपेंद्र कुमार सिंह ने छात्र नेता अब्दुल रज्जाक के खिलाफ तहरीर देकर गिरफ्तारी की मांग की थी। हालात को भांपते हुए पुलिस ने लंका स्थित प्रोफेसर कालोनी में छापेमारी कर अब्दुल रज्जाक को गिरफ्तार कर लिया। उसके खिलाफ आईपीसी की धारा 499 और आईटी एक्ट 66 के तहत केस दर्ज किया गया है। मुंबई के घाटकोपर इलाके भी यूपी के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी की आपत्तिजनक फोटो फेसबुक पर पोस्ट करने पर 19 साल के एक लड़के को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इस मामले में पंत नगर पुलिस स्टेशन में आरोपी युवक के खिलाफ दी गई तहरीर के आधार पर पुलिस ने केस दर्ज किया था. इसकी मामले की जांच जारी है।