November 21, 2024

E9 News

Search for the Truth

UP में जयंती पर छुट्टियां रद्द, एंटी भू-माफिया टास्‍क फोर्स को हरी झंडी

E9 News, लखनऊ (ब्यूरो) योगी कैबिनेट की बैठक समाप्‍त हो गई है। बैठक में प्रदेश सरकार ने कई अहम मुद्दों पर फैसला ले लिया है। सीएम योगी कैबिनेट की ये बैठक शाम पांच बजे से शुरू हुई। बाद में प्रदेश सरकार के प्रवक्‍ता मंत्री श्रीकांत शर्मा ने मीडिया से बातचीत में बताया कि योगी सरकार ने कई महत्‍वपूर्ण बिंदुओं पर फैसला लिया है। डेढ़ घंटे से अधिक समय तक चली इस बैठक में प्रमुख तौर पर तीन प्रस्ताव लाये गये।
एंटी भू माफिया टास्क फ़ोर्सः इसमें सबसे अहम फैसला एंटी भू माफिया टास्क फ़ोर्स के गठन को हरी झंडी दे दी गई है। अब प्रदेश के भू-माफियाओं की सूची 2 माह के भीतर तैयार की जाएगी। ये टास्क फ़ोर्स हर जिले व तहसील स्तर पर गठित की जाएगी। मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि जमीन कब्जा करने वालों पर शासन कठोर कार्रवाई करने जा रहा है। थानों की पुलिस अब कब्जे के मामलों पर कार्रवाई करेगी। उन्‍होंने कहा कि अब यूपी में कानून का राज है। अभी से ही दबंगों ने कब्जा छोड़ना शुरू कर दिया है।इसके बाद भी अगर कब्जेदारों ने कब्जा न छोड़ा तो कार्रवाई होनी तय है। मंत्री के अनुसार अब जन सुनवाई पोर्टल पर अवैध कब्‍जों की आन लाइन शिकायत की जा सकेगी। सार्वजनिक स्थल पर कब्ज़ा करने के मामलों को भी विधिक ढंग से गलत माना जायेगा। मंत्री श्रीकांत शर्मा ने कहा कि अब प्रदेश में धर्म के आधार पर कब्ज़ा नही दिया जायेगा। मंत्री ने बताया कि आगामी 15 मई से प्रदेश में विधानसभा का विशेष सत्र शुरू होगा। यह सत्र विशेष रूप से जीएसटी बिल पास करने के लिए बुलाया गया है। 15 मई से एक सप्ताह तक सदन चलेगा।
छुट्टियां हुर्इं रद्दः योगी सरकार ने यूपी में जयंती अवकाश पर रोक लगा दी है। अब स्कूल-कॉलेज में महापुरुषों की जयंती पर अवकाश नही होगा। इसके साथ ही इन खास दिनों पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किये जाएंगे। मंत्री श्रीकांत शर्मा ने बताया कि बलिदान दिवस और जयंती पर अब अवकाश नही रहेगा।